उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अलीगढ़ पुलिस का ऑपरेशन शूटआउट, तीन बदमाशों को मारी गोली - पुलिस एनकाउंटर

यूपी में पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन शूटआउट शुरू कर दिया है. इसी क्रम में जिला पुलिस ने एक ही दिन में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन बदमाशों को गोली मार दी.

पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Jun 25, 2019, 3:00 PM IST

अलीगढ़ : जनपद में बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए एक बार फिर से पुलिस ने ऑपरेशन एनकाउंटर शुरू कर दिया है. दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ऑपरेशन ऑल आउट चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार.

थाना हरदुआगंज में हुई पहली मुठभेड़

  • थाना हरदुआगंज के चंगेरी पुल के पास चेंकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक बाइक पर तीन संदिग्ध युवक वहां आए.
  • पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह फायरिंग कर भागने लगे. इसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया.
  • पुलिस की फायरिंग में सुखपाल नाम के बदमाश को गोली लगी, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया.
  • वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर सुखपाल के दो साथी फरार हो गए.
  • सुखपाल पर नोएडा से ट्रक लूटने और चालक की हत्या का आरोप है.
  • इसके अलावा वह मरहची और कासगंज में आपराधिक वारदात के मामलों में भी वांछित चल रहा था.
  • पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

मुठभेड़ दो

  • सोमवार देर शाम को ही छर्रा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोका तो उन्होंने गोली चलाना शुरू कर दिया.
  • पुलिस ने उन्हें घेरकर गोली मार दी, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए.
  • मनीष और बंगाली नाम के यह दोनों बदमाश गोंडा इलाके के पींजरी के रहने वाले हैं.
  • दोनों ही बदमाश लूट की घटनाओं में वांछित चल रहे थे, जिसमें थाना गोंडा, इगलास, विजयगढ़ और टप्पल इलाके में की गई लूट की वारदात शामिल हैं.
  • दोनों घायल बदमाशों को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हरदुआगंज थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की कार्रवाई में एक युवक को गोली लग गई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके दो साथी भागने में सफल रहे. ये आरोपी लूट और हत्या की वारदातों में वांछित थे. फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
-मनिलाल पाटीदार, एसपी ग्रामीण

लोकसभा चुनाव से पहले हरदुआगंज में दो युवकों के एनकाउंटर को लेकर एसएसपी अजय साहनी पर सवाल उठे थे, जिसे सही साबित करने में एसएसपी के पसीने छूट गये थे. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद कुछ समय के लिए मुठभेड़ बंद थी, लेकिन पुलिस ने बदमाशों में खौफ पैदा करने के लिए फिर से ऑपरेशन एनकाउंटर शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details