उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

फिरोजाबाद: फाइनेंसकर्मी से लूट के आरोपी गिरफ्तार - लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार और बाइक बरामद की हैै.

etv bharat
लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Oct 31, 2020, 5:04 AM IST

फिरोजाबाद: जिले में चार दिन पहले माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से बदमाशों ने असलहे के बल पर लूट की थी. मामले का खुलासा करते हुए शुक्रवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई रकम के अलावा अवैध हथियार और बाइक बरामद की है.

गढ़ी ऊसरा के पास हुई थी वारदात

जिले के पचोखरा थाना क्षेत्र में गांव गढ़ी ऊसरा के पास एक फाइनेंसकर्मी से 27 अक्टूबर को बदमाशों ने 49 हजार 930 रुपये की लूट की थी. एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार कर उनसे लूट के 45 हजार रुपये बरामद किए गए है.

ये हुआ बरामद

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी पचोखरा थाना क्षेत्र के गांव मरसेना के निवासी है. जिनके नाम सोनू, अंकित और मंकेश है. आरोपियों के पास से असलाह, कारतूस, मोबाइल, टैबलेट और एक बाइक भी बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details