बुलंदशहर: सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस ने 25 हजार के तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश शातिर अपराधी हैं. तीनों पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गंभीर आपराधिक वारदातों के अभियोग पंजीकृत हैं. तीनों बदमाश सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गैंगस्टर भी हैं. पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी.
दरअसल, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में काफी लंबे समय से फरार चल रहे तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह बदमाश गंभीर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के मामले में फरार चल रहे थे. इन पर कोतवाली पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था. वहीं मंगलवार को स्वाट टीम और सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इनको गिरफ्तार कर लिया गया.