उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बुलंदशहर में 25 हजार के 3 इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार - बुलंदशहर पुलिस

बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में काफी लंबे समय से फरार चल रहे तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह बदमाश गंभीर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के मामले में फरार चल रहे थे. इन पर कोतवाली पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था.

3 बदमाश गिरफ्तार.
3 बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Oct 7, 2020, 3:38 PM IST

बुलंदशहर: सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस ने 25 हजार के तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश शातिर अपराधी हैं. तीनों पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गंभीर आपराधिक वारदातों के अभियोग पंजीकृत हैं. तीनों बदमाश सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गैंगस्टर भी हैं. पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी.

दरअसल, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में काफी लंबे समय से फरार चल रहे तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह बदमाश गंभीर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के मामले में फरार चल रहे थे. इन पर कोतवाली पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था. वहीं मंगलवार को स्वाट टीम और सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इनको गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने पकड़े गए तीनों बदमाशों की शिनाख्त की है, जिनमें एक इनामी बदमाश का नाम योगेश निवासी थाना सिकंदराबाद, जबकि दूसरा टिंकू और तीसरे की चंद्रशेखर उर्फ मुला के रूप में शिनाख्त हुई है. पुलिस ने बताया कि तीनों अपराधी सक्रिय गैंग बनाकर अवैध शराब के धंधे और तस्करी में लिप्त थे. योगेश नाम के अपराधी पर अलग अलग धाराओं में 11 मुकदमे पंजीकृत हैं.

वहीं आरोपी टिंकू पर भी चार मामले आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और शस्त्र अधिनियम की धाराओं में दर्ज हैं. तीसरे अभियुक्त चंद्रशेखर उर्फ मूला पर भी आबकारी अधिनियम, शस्त्र अधिनियम व गैंगस्टर की धाराओं में मामले पंजीकृत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details