उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

विंध्याचल में तीर्थ पुरोहित की पिटाई के मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित - मिर्जापुर हिंदी खबरें

मिर्जापुर में पंडा पिटाई के मामले में तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही पंडा पर भी केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 21, 2021, 7:06 PM IST

मिर्जापुर:मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहित की पिटाई किए जाने के मामले में एसपी ने तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा कोविड-19 नियम का उल्लंघन करने, पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर तीर्थ पुरोहित के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में रविवार को कुछ पुलिसकर्मियों से एक तीर्थ पुरोहित का जो तीर्थयात्रियों को दर्शन कराने ले जा रहा था विवाद हो गया. ड्यूटी पर मौजूद पुलिसवालों ने पंडा की जमकर पिटाई कर दी थी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. मारपीट में शामिल तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के साथ ही तीर्थ पुरोहित के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है.

जिस पंडा की पुलिस वालों ने पिटाई की है वह बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के परिवार के तीर्थ पुरोहित हैं. अभिषेक, ऐश्वर्या की शादी के बाद विंध्याचल मंदिर में इन्हीं पंडे के पिता ने पूजा-अर्चना करवाई थी. अमित उन्हीं के परिवार के हैं. अमिताभ बच्चन के साथ ही वह इंदिरा गांधी के परिवार के भी तीर्थ-पुरोहित हैं. विंध्याचल में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के आगमन पर उन्हें दर्शन भी इसी परिवार ने करवाए थे.

शनिवार-रविवार को वीकेंड कर्फ्यू होता है. इस दिन जिला अधिकारी ने मंदिर में दर्शन के लिए रोक लगाई है. फिर भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. रविवार के दिन पंडा समाज के अमित पांडेय श्रद्धालुओं को दर्शन कराने में लग गए. इसे वीकेंड कर्फ्यू का उल्लंघन बताकर वहां तैनात करीब कई पुलिसकर्मियों ने पंडा को जाने से मना किया, नहीं मानने पर पुलिस पंडा को घेरकर जमकर पीटने लगी. इस दौरान कई और पंडे आ गए और विवाद बढ़ गया.

पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की होने लगी. पंडों का आरोप था कि रविवार को मंदिर बंद होने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने चंदौली के डीएम व उनके परिवार के सदस्यों को दर्शन पूजन कराया. यह देख पुरोहित भी अपने यजमान को लेकर दर्शन पूजन कराने मंदिर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो विवाद शुरू हो गया. इस पर पुलिसकर्मियों ने तीर्थ पुरोहित की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details