मिर्जापुर:मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहित की पिटाई किए जाने के मामले में एसपी ने तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा कोविड-19 नियम का उल्लंघन करने, पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर तीर्थ पुरोहित के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में रविवार को कुछ पुलिसकर्मियों से एक तीर्थ पुरोहित का जो तीर्थयात्रियों को दर्शन कराने ले जा रहा था विवाद हो गया. ड्यूटी पर मौजूद पुलिसवालों ने पंडा की जमकर पिटाई कर दी थी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. मारपीट में शामिल तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के साथ ही तीर्थ पुरोहित के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है.
जिस पंडा की पुलिस वालों ने पिटाई की है वह बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के परिवार के तीर्थ पुरोहित हैं. अभिषेक, ऐश्वर्या की शादी के बाद विंध्याचल मंदिर में इन्हीं पंडे के पिता ने पूजा-अर्चना करवाई थी. अमित उन्हीं के परिवार के हैं. अमिताभ बच्चन के साथ ही वह इंदिरा गांधी के परिवार के भी तीर्थ-पुरोहित हैं. विंध्याचल में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के आगमन पर उन्हें दर्शन भी इसी परिवार ने करवाए थे.