बागपत: ईस्टर्न पेरिफेरल पर आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. जिसमें कई लोग अब तक अपनी जान गवां चुके हैं. शनिवार को भी तेज रफ्तार एक ट्रक ने 3 लोगों को कुचल दिया. जिससे तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
बागपत के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को छोटा हाथी में टायर बदल रहे तीन लोगों को ट्रक ने रौंद दिया. तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि शनिवार को तीन युवक एक छोटा हाथी का पंचर सही कर रहे थे. इसी दौरन सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों लोगों को रौंदते हुए निकल गया. जिसमें घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने दो युवकों की शिनाख्त कर ली है. इसमें दो शवों की पहचान सुरेंद्र और चिंटू धौलाना से की गई है. वहीं अभी तक तीसरे शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के अनुसार मृतक टेंपो लेकर हरियाणा से धौलाना जा रहे थे. जो ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सरफाबाद के समीप पंचर हो गया. जिसे ठीक करते समय यह घटना घटित हुई.