कासगंज: जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एक ही थाना क्षेत्र में हुईं दो घटनाएं
जनपद में सड़कों पर बेलगाम होकर वाहन दौड़ रहे हैं. यही कारण है कि बीते 24 घंटों में एक ही थाना क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.