लखनऊः कोरोना महामारी के चलते देश में हाहाकार मचा है. मरीजों को ऑक्सीजन की दरकार है. ऐसे में रेलवे इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. रेलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का लगातार संचालन कर रहा है. उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल, राज्य प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए राज्य सरकार की आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा है.
तीन टैंकर ऑक्सीजन लेकर पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
लखनऊ से सुबह 06:30 बजे एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन दो खाली टैंकर लेकर ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए बुधवार को बोकारो की ओर रवाना की गईं. वहीं ऑक्सीजन भरे तीन टैंकरों के साथ बोकारो से चलकर एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस बुधवार शाम करीब 4:10 बजे लखनऊ पहुंची. उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इन तीन टैंकरों से लगभग 55 मीट्रिक टन ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति उपलब्ध कराई गई है. बता दें कि इन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन 705 किमी का ग्रीन कॉरीडोर बनाकर किया जा रहा है. जिससे ये ट्रेनें बिना रुके अपनी यात्रा को कम समय में पूरी कर सकें.