उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

झांसी: रफ्तार बनी काल, दो बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल - झांसी समाचार

दो बाइकों की आपस में टक्कर होने से तीन लोग घायल हो गए. दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

कॉस्पेट इमेज.

By

Published : Jun 29, 2019, 7:30 PM IST

झांसी:नेशनल हाईवे पर गांव अमरा के पास दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. यहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

क्या है पूरी घटना
रेलवे के गैंगमैन शौकत बाइक से नंद खास स्टेशन पर ड्यूटी करने जा रहे थे. तभी शौकत अमरा पेट्रोल पंप पर जैस ही पेट्रोल लेने मुड़े तभी पीछे से आ रही दूसरी बाइक शौकत की बाइक से टकरा गई. इससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए.

दूसरे बाइक पर सवार थाना चिरगांव निवासी देशराज पत्नी के साथ ग्राम पिंडारी से वापस अपने गांव जा रहे थे. इनकी बाइके आपस में टकरा गई. इसमें दोनों बाइकों पर बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मोंठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से दो को झांसी रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details