उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: मिट्टी के खनन को लेकर मारपीट, ग्राम प्रधान समेत तीन घायल - लखनऊ में मिट्टी खनन

यूपी की राजधानी लखनऊ में मिट्टी खनन को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ. इसमें ग्राम प्रधान समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

lucknow news
बीकेटी में मिट्टी खनन को लेकर मारपीट

By

Published : Jun 20, 2020, 3:45 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना में चल रहे मिट्टी के खनन को लेकर दो पक्षों में देर रात जमकर संघर्ष हुआ.‌ घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. शनिवार सुबह घायलों को सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

बीकेटी में मिट्टी खनन को लेकर मारपीट

जाने पूरा मामला
मामला लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव का है. निर्माणाधीन आउटर रिंगरोड पर पटान के लिए शिवपुरी गांव से कुछ दूरी पर मिट्टी खनन हो रहा था. रात को ग्राम प्रधान संतोष कुमार के भाई राघवेंद्र प्रताप, भतीजा विवेक कुमार और रामू मौके पर पहुंचे. ग्राम प्रधान ने बताया उनके भाई ने एसडीएम और पुलिस को अवैध खनन की सूचना दी.

ग्राम प्रधान को बुरी तरह पीटा
इससे नाराज होकर खनन कराने वालों ने उनके साथ गाली-गलौच की. जब प्रधान ने इसका विरोध किया तो उन्हें बुरी तरह पीटा और कई राउंड फायरिंग भी की. पुलिस के आने पर सभी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. शनिवार सुबह घायलों को सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
बीकेटी के इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया ग्राम प्रधान की तहरीर पर माल के बदैंय्या निवासी सोनू सिंह, अकड़रिया इटौंजा निवासी पुनीत शुक्ला, बरगदी कला निवासी महेंद्र, शिवपुरी के अशोक कुमार, केशन वर्मा समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा समेत एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. तीन डंफर और दो जेसीबी मौके पर मिले थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

वहीं दूसरी ओर सोनू सिंह का कहना है कि शिवपुरी में खनन स्थल पर 11 जून की रात को उन पर पेट्रोल बम से हमला हुआ था. इसमें उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई थी. उन्होंने इसे लेकर बीकेटी थाने पर शिकायत भी की थी. पुलिस उन पर हुए हमले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details