उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बाराबंकी: तालाब में नहाने गए तीन मासूम की डूबकर मौत - तालाब में नहाने गए तीन मासूमों की मौत

यूपी के बाराबंकी में तालाब में नहाने गये तीन मासूम की डूबकर मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद तीनों शव को ग्रामीणों ने बाहर निकाला. साथ ही प्रशासन से स्वाभाविक मौत मानते हुए पोस्टमार्टम न कराए जाने की अपील की. जिसको प्रशासन ने मंजूर कर लिया है.

डूबने से हुई मासूमों की मौत
डूबने से हुई मासूमों की मौत

By

Published : Aug 28, 2020, 6:46 PM IST

बाराबंकी: जिले में घर के बाहर खेल रहे तीन मासूम खेल-खेल में गांव के बाहर बने तालाब में नहाने चले गए. नहाते वक्त तालाब के गहरे पानी में चले जाने से तीनों बच्चों की डूबकर मौत हो गई.

बता दें कि घुघटेर थाना क्षेत्र के बढ़ईन पुरवा मजरे जमुआ गांव के शिवा, ज्ञानू और इनके पड़ोसी शिवानी गुरुवार को दोपहर बाद घर के आसपास खेल रहे थे. कुछ देर बाद ये बच्चे खेलते-कूदते गांव के किनारे कोड़रा तालाब पर पहुंच गए. किसी भी खतरे से अनजान ये मासूम गहरे तालाब में नहाने लगे और देखते ही देखते गहरे पानी मे डूबने लगे. आसपास कोई न होने से इन्हें बचाया भी नहीं जा सका.

काफी देर तक जब घर वालों को इन बच्चों की खबर नहीं मिली तो चिंता होने लगी. घरवाले इनकी खोज में लग गए. इन बच्चों को खोजते-खोजते ग्रामीण रात करीब 8 बजे जब तालाब के पास पहुंचे तो उन्हें एक बच्चे का शव नजर आया. उसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में उतरकर शव तलाशने शुरू किए. काफी देर की मशक्कत के बाद तीनों मासूमों के शव निकाला जा सका.

परिजनों ने इसे स्वाभाविक मौत मानते हुए प्रशासन को लिखित देकर पोस्टमार्टम न कराए जाने की गुजारिश की, जिसे एसडीएम ने मंजूरी दे दी. उधर तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि तालाब में डूबने पर कोई सरकारी आर्थिक सहायता का प्रावधान नहीं है. बावजूद इसके सहानुभूति के तौर पर इन पीड़ित परिवारों को दूसरी योजनाओं में लाभ के लिए प्राथमिकता दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details