उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अमेठी: पूर्व प्रधान की हत्या की वजह आई सामने, तीन गिरफ्तार - स्मृति ईरानी के सहयोगी की हत्या का खुलासा

अमेठी में हुई पूर्व प्रधान की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.

पूर्व प्रधान सुरेंद्र प्रताप सिंह की हत्या का मामला.

By

Published : May 27, 2019, 6:36 PM IST

अमेठी: नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी के सहयोगी पूर्व प्रधान सुरेंद्र प्रताप सिंह की 25 मई की रात हत्या कर दी गई थी. इस मामले में वसीम, नसीम, गोलू, धर्मनाथ गुप्ता, रामचंद्र बीडीसी के खिलाफ जामो थाने में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं इस मामले में पुलिस ने नसीम, धर्मनाथ गुप्ता, रामचंद्र बीडीसी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वसीम और गोलू की तलाश में जुटी है.

जानकारी देते राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक.
  • 25 मई की रात पूर्व प्रधान सुरेंद्र प्रताप सिंह अपने घर के बाहर सो रहे थे.
  • इस दौरान कुछ बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. हॉस्पिटल ले जाते समय बीच रास्ते में पूर्व प्रधान की मौत हो गयी थी.
  • पूर्व प्रधान की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम ऑफिस की ओर से ट्वीट जारी कर 12 घंटे के अंदर मामले की सुनवाई करने का आदेश दिया था.

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने हत्या की वजह प्रधानी रंजिश बताई है. उन्होंने कहा कि इन मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्च टीम लगाई गई है. रामचंद्र बीडीसी का किसी पार्टी से कोई लेना देना नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details