बरेली: अलीगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो सगे भाई सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि हत्या करने से पहले तीनों आरोपियों ने बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. बाद में आरोपियों ने पहचान होने के डर से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. फिलहाल तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
सामूहिक दुष्कर्म के जंगल में फेंका शव
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि अलीगंज थाना क्षेत्र में आठ दिन पूर्व आठ वर्षीय नाबालिग बच्ची अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने आई थी. उसी दौरान उसके दूर के चचेरे भाइयों ने टॉफी का लालच देकर उसे घर से बाहर बुला लिया और अपने एक साथी के साथ उसे जंगल की तरफ ले गए. फिर तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं पकड़े जाने के डर से तीनों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जंगल में ही छिपा दिया.