मेरठ: ब्रह्मपुरी थाना इलाके में फ्लिपकार्ट कम्पनी में हुई गार्ड की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्राइम टीम और थाना ब्रह्मपुरी को इस घटना के अनावरण के निर्देश दिए थे. संयुक्त रूप से कार्य करते हुए टीम ने 29 जून को तीनों अभियुक्तों रोहित जाटव, जसवीर सैनी और शाहरुख को फाइनेंस स्कूल के सामने से गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटे गए तीन मोबाइल फोन, लगभग सवा लाख रुपये और मोटरसाइकिल के साथ तीन अवैध तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
मेरठः फ्लिपकार्ट कम्पनी में हुई लूट और हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - मेरठ पुलिस
जिले में फ्लिपकार्ट कम्पनी में हुई हत्या और लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बीते दिनों कोरिअर कंपनी के गार्ड सतपाल की हत्या कर लगभग 3 लाख रुपये और 3 मोबाइल फोन लूट लिए गए थे.
मेरठ में लूट और हत्या का खुलासा.
क्या है मामला
- पिछले सप्ताह फ्लिपकार्ट कोरियर कंपनी के गार्ड की हत्या के बाद दो लाख 66 हज़ार रुपये लूट लिए गए थे.
- पुलिस ने बताया कि घटना की साजिश में कोरियर कंपनी का भी पूर्व कर्मचारी शामिल था.
- क्राइम टीम और थाना ब्रह्मपुरी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करके हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
- पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लूटे गए तीन मोबाइल फोन, लगभग सवा लाख रुपए और मोटरसाइकिल के साथ तीन अवैध तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.