उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा: देवकीनंदन महाराज को पत्र, सामूहिक हत्या करने की मिली धमकी - मथुरा

मथुरा में धमकी भरे पत्रों का मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. कभी कृष्ण जन्मभूमि तो कभी मंदिरों पर हमले के धमकी भरे पत्र मिलते हैं. अब प्रियाकांत जू मंदिर के संस्थापक और कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर को धमकी भरा पत्र मिला है. जिसकी रिपोर्ट वृंदावन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

देवकीनंदन ठाकुर को मिला धमकी भरा पत्र

By

Published : Apr 29, 2019, 3:38 PM IST

मथुरा: धार्मिक नगरी में आए दिन आ रहे धमकी भरे पत्रों से सनसनी मची हुई है. इस बार धमकी भरा पत्र प्रख्यात भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर के मंदिर कार्यालय पर पहुंचा है. जिसमें देवकीनंदन ठाकुर को अपशब्दों के साथ-साथ सामूहिक हत्या की भी बात लिखी हुई है.

विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव विजय शर्मा ने मीडिया से की बातचीत.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • प्रख्यात भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने का पत्र मिलने से जिले में सनसनी फैल गई है.
  • वहीं देवकीनंदन महाराज के अनुयायियों में भय का माहौल बना हुआ है.
  • डाक से मिले इस पत्र में सामूहिक हत्या की धमकी दी गई है.
  • मामले में मंदिर के प्रबंधन रमेश कुमार शर्मा ने थाना वृंदावन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
  • धमकी भरा पत्र 27 अप्रैल को डाक के माध्यम से प्रियाकांत जू मंदिर के कार्यालय को पत्र प्राप्त हुआ था.


किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से सामूहिक हत्या की धमकी से भरा हुआ पत्र कार्यालय को प्राप्त हुआ है. जिसके तीन पन्नों में हिंदुत्व को खत्म करने के अलावा कई धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली धमकियों का जिक्र है. इस मामले में फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विजय शर्मा, सचिव (विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details