उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गोरखपुर में तीन दिनों में सामने आए करीब 32 नए कोरोना केस - कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कोरोना वारसय का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. बीते तीन दिनों में कोरोना पॉजिटिव के करीब 32 मरीज सामने आ चुके हैं, जिससे की जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 71 पहुंच गई है. वहीं इनमें से कोरोना के एक्टिव केस 50 हो गए हैं.

gorakhpur news
गोरखपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

By

Published : May 29, 2020, 3:54 PM IST

गोरखपुर:जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार से गुरुवार के दौरान करीब 32 नए मामले सामने आए हैं. जिले में पहला केस 26 अप्रैल को सामने आया था और 28 मई तक यह आंकड़ा कुल 71 मरीजों का हो गया है.

कोरोना के 9 पॉजिटिव केस
गुरुवार को आए 9 मामलों में एक ही परिवार की बुआ और भतीजी में पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं. वहीं पिपराइच कस्बे में सोमवार को पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज की वजह से उसके घर और संपर्क में आए हुए कुल 6 लोग इसके शिकार हो गए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन ने ऐसे इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील करने की कार्रवाई कर दी है. साथ ही नए मरीजों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है.

कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केस हुए 50
गुरुवार को कुल 50 नमूनों की जांच हुई थी, जिसमें 41 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके बाद जिले का कुल आंकड़ा 71 का हो गया है. इसमें 5 मरीज की मौत हो चुकी है और 16 ठीक होकर घर जा चुके हैं. अभी जिले में कोरोना के 50 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें 22 का इलाज बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज और 27 का रेलवे अस्पताल गोरखपुर में इलाज चल रहा है. एक मरीज का इलाज एसजीपीजीआई लखनऊ में चल रहा है. वहीं शहर के तिलक मैरेज हॉल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखे कुछ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद मैरिज हॉल समेत 400 मीटर की एरिया को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सोगरवाल के नेतृत्व में सील करा दिया गया है. यहां के निवासियों को आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी जिला प्रशासन के माध्यम से की जाएगी.

कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से बढ़े मरीज
कोरोना पॉजिटिव मामलों की रिपोर्ट सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी के हवाले से प्रतिदिन शाम को जारी होती है, जिसके अनुसार 24 मई को मिले संक्रमित व्यक्ति के परिवार और उसके संपर्क में आने वाले पिपराइच क्षेत्र के कुल 6 लोग पॉजिटव पाए गए हैं. इनकी उम्र 17 से 43 साल के बीच की है. वहीं बड़हलगंज क्षेत्र के रामनगर डुमरी टोला निवासी जिस व्यक्ति की रिपोर्ट 24 मई को पॉजिटिव आई थी उसके परिवार में उसकी 20 वर्ष की बहन और 9 माह की भतीजी इसकी चपेट में आ गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details