उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

उन्नाव में 13 नए कोरोना मरीज मिले, एक परिवार के छह लोग संक्रमित - उन्नाव कोरोना मरीज

यूपी के उन्नाव जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमें से 6 लोग एक ही परिवार के हैं.

etv bharat
उन्नाव में एक ही परिवार के 6 लोगों समेत 13 लोग पॉजिटिव

By

Published : Jun 11, 2020, 5:06 PM IST

उन्नाव:जिले में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को एक ही परिवार के 6 लोगों के समेत 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसमें शहर से 6, बांगरमऊ से 2, सफीपुर से 3, हसनगंज से 1 व कानपुर के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने संक्रमित पाए गए युवकों के घर के पास का एरिया सील कर दिया है. सील किए गए इलाकों में किसी भी तरह की गतिविधियां नही होंगी. वहीं प्रशासन यहां जरूरत के सामान की होम डिलीवरी कराएगा.

उन्नाव में एक ही परिवार के 6 लोगों समेत 13 लोग पॉजिटिव
उन्नाव में गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 13 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया. कुछ दिन पहले शहर के मोहल्ला आदर्श नगर के रहने वाले युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद संक्रमित परिवार के सदस्यों की जांच कराई गई. जिसमें 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे परिवार में अफरा-तफरी मच गई है.

वहीं बांगरमऊ में 2, सफीपुर में 3, हसनगंज 1 व कानपुर के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना बम फूटने से प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है . कोरोना मरीजों के इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. वहीं संक्रमितों के परिवार के सदस्यों समेत संपर्क में आने वाले 50 से अधिक लोगों के सैम्पल भी जांच के लिए भेजे गए हैं.

इसे भी पढ़ें:यूपी में कोरोना के 277 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 11610

जिले में एक्टिव केसों की संख्या हुई 34
सभी कोरोना संक्रमितों को बिछिया सीएचसी में बनाये गए कोविड-19 हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है. साथ ही अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है. जिसमें एक्टिव केसों की संख्या 34 है. वहीं दो कोरोना मरीजों की अब तक हो मौत हो चुकी है. साथ ही 38 मरीजों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.

डिप्टी एसीएमओ डॉ.आर के गौतम ने बताया कि 13 लोगों कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. जिसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details