उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: दुकान का शटर काटकर चोरों ने पार किए 21 हजार रुपये - लखनऊ में चोरी

यूपी की राजधानी में चोरों ने दुकान का शटर काटकर 21 हजार रुपये निकाल लिये. पीड़ित ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा.

दुकान का शटर काटकर चोरों ने उड़ाए रुपये

By

Published : Jun 26, 2020, 7:02 PM IST

लखनऊ: लॉकडाउन खुलने के बाद से राजधानी में चोरी की वारदात बढ़ती आ रही हैं. चोर रात के अंधेरे में घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चेतावनी दे रहे हैं. ताजा मामला लखनऊ के थाना क्षेत्र अंतर्गत गाजीपुर के सर्वोदय नगर का है. यहां देर रात चोरों ने कुकरेल पुल के पास एटीएम का शटर काटकर करीब 21,000 रुपये पार कर दिए.

पराग दूध एटीएम के मालिक सागर यादव ने बताया कि घटना रात के करीब दो बजे की है. चोरों ने एटीएम का शटर काटकर काउंटर में रखे करीब 21,000 रुपये चुरा लिये. उन्होंने बताया कि यहां से करीब 100 मीटर की दूरी पर पुलिस गश्त करती है. इसके बावजूद चोरों ने बड़ी चालाकी से घटना को अंजाम दिया.

पीड़ित ने दी लिखित शिकायत
जब सुबह सागर दुकान पर आए तो दुकान में चोरी होने की बात पता चली. इसके बाद उन्होंने तत्काल मामले की सूचना 112 को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित ने लिखित रूप में इसकी सूचना थाना गाजीपुर इंस्पेक्टर को दी है.

इंस्पेक्टर गाजीपुर बृजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित ने लिखित सूचना दी है. पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details