आगरा: जिले में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. सुबह तड़के अज्ञात चोर ने भाजपा नेता के घर में कूदकर किरायेदार के कमरे से नकदी, मोबाइल और सिलेंडर चोरी कर लिया. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. मामले में पुलिस भाजपा नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है.
मामला थाना शाहगंज अंतर्गत इंद्रा कालोनी का है. यहां भाजपा के युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष राहुल आर्य का मकान है. मकान के कुछ कमरों में किरायेदार रहते हैं और वो गोलगप्पे बनाकर बेचने का काम करते हैं. सोमवार को सुबह चार बजे के लगभग अज्ञात चोर घर में फांद कर आया और किरायेदार के कमरे से 12 हजार नकदी, दो मोबाइल और सिलेंडर लेकर भागने लगा. दरवाजे पर चढ़ते समय अचानक आवाज होने पर लोग जाग गए और उन्होंने चोर को दौड़ाया तो चोर सिलेंडर छोड़कर मौके से फरार हो गया. चोर की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
आगरा: भाजपा नेता के घर घुसा चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - भाजपा के नेता के घर मेंं चोरी
उत्तर प्रदेश के आगरा में भाजपा नेता के घर मेंं चोर घुस गया. हालांकि वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नेता के घर घुसा चोर
मामले में सीओ लोहामंडी हितेश कुमार ने फोन पर बताया है कि इंदिरापुरम के एक घर में चोरी की तहरीर आई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज ले ली है और अपराधी की तलाश की जा रही है.