कासगंज: कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन में बेखौफ बदमाश चोरी की वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. बीती रात चोरों ने जिले के एक गांव स्थित दो घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के गहने और नकदी चुरा ली.
कासगंज: चोरों ने तोड़े दो घरों के ताले, सामान लेकर हुए चंपत - दो घरों में चोरों का धावा
यूपी के कासगंज में चोर लॉकडाउन में भी सक्रिय नजर आ रहे हैं. सोमवार की रात एक गांव के दो घरों में धावा बोलकर चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया.
मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला कटील का है, जहां सोमवार की रात चोरों ने एक ही रात में दो मकानों के ताले तोड़कर एक लाख रुपये कीमत का सोना, चांदी और नकदी पार कर दी. पीड़ित रामपाल पुत्र राम भरोसे ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार सहित एक विवाह समारोह में शामिल होने बदायूं गए थे. इसी बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया. पड़ोसियों ने फोन कर चोरी की जानकारी दी थी. जब पीड़ित सुबह घर पहुंचे तो कमरे और सन्दूक के ताले टूटे हुए थे. पीड़ित के मुताबिक चोरों ने 35 चांदी के सिक्के, एक अंगूठी, सोने की झुमकी और 6 हजार रुपये नकद चोरी कर ली है.
दूसरे पीड़ित अशोक पुत्र भोज राशि ने बताया कि वह परिवार सहित घर की छत पर सो रहा था. सुबह जब छत से नीचे उतरे तो दरवाजे और बक्से के ताले टूटे मिले. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने चांदी के कुछ आभूषण, सोने की अंगूठी और 12 हजार की नकदी चोरी कर ली. वहीं सूचना पर पहुंची दरियावगंज चौकी पुलिस ने पीड़ित परिवारों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.