मथुरा: जिले में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. गोवर्धन थाना क्षेत्र के रामनगर में चोरों ने एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में महिला के परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां महिला का उपचार जारी है.
भैंस चोरी कर रहे चोरों ने महिला पर किया हमला, महिला की हालत गंभीर - भैंस
मथुरा में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. भैंस चोरी कर रहे चोरों ने एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. चोरों के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
मामला गोवर्धन थाना क्षेत्र इलाके के रामनगर गांव का है. यहां बुधवार देर रात चोर दो भैंस चोरी कर ले जा रहे थे. उसी समय महिला ने उन्हें देख लिया. तभी चोरों ने शशि की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दौरान महिला की गर्दन कट गई. महिला के शोर मचाने पर उसके परिजन जब तक वहां पहुंचे चोर मौके से फरार हो चुके थे. आनन-फानन में महिला के परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज जारी है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और महिला व उसके परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली. पीड़ित महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.