फर्रुखाबाद: टप्पेबाजों ने शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में कारोबारी के स्कूटर की डिक्की से 2 लाख रुपये पार कर दिए. बीज व्यवसायी पेट्रोल पंप पर स्कूटर किनारे खड़ा कर बोतल में पेट्रोल भरवाने गए थे. जब वो वापस लौटकर आए तो स्कूटर की डिक्की टूटी पड़ी थी. घटना के बाद व्यापारी ने शोर मचाया तो भीड़ इकट्टा हो गई. सूचना पर एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के अंगूरीबाग निवासी सुखराम बीज के थोक व्यापारी हैं. सुखराम ने शनिवार को आईडीबीआई बैंक की ठंडी सड़क शाखा से दो लाख रुपये निकाले थे. उन्होंने रुपये अपने स्कूटर की डिक्की में रख लिए. इसके बाद वह पास ही पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने चले गए.