उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

फर्रुखाबादः टप्पेबाजों ने स्कूटर की डिक्की तोड़ पार किए 2 लाख रुपये - व्यापारी की स्कूटी से चुराए दो लाख

यूपी के फर्रुखाबाद में टप्पेबाजों ने बीज कारोबारी के 2 लाख रुपये पार कर दिए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

farrukhabad news
व्यापारी की स्कूटर से चुराए दो लाख

By

Published : Jun 21, 2020, 2:14 AM IST

फर्रुखाबाद: टप्पेबाजों ने शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में कारोबारी के स्कूटर की डिक्की से 2 लाख रुपये पार कर दिए. बीज व्यवसायी पेट्रोल पंप पर स्कूटर किनारे खड़ा कर बोतल में पेट्रोल भरवाने गए थे. जब वो वापस लौटकर आए तो स्कूटर की डिक्की टूटी पड़ी थी. घटना के बाद व्यापारी ने शोर मचाया तो भीड़ इकट्टा हो गई. सूचना पर एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के अंगूरीबाग निवासी सुखराम बीज के थोक व्यापारी हैं. सुखराम ने शनिवार को आईडीबीआई बैंक की ठंडी सड़क शाखा से दो लाख रुपये निकाले थे. उन्होंने रुपये अपने स्कूटर की डिक्की में रख लिए. इसके बाद वह पास ही पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने चले गए.

पैसे गायब हुए तो उड़ गए होश
इस दौरान उन्होंने अपना स्कूटर पेट्रोल पंप के किनारे खड़ा कर दिया, जब लौटे तो स्कूटर की डिक्की टूटी पड़ी थी और रुपये गायब थे. यह देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने आसपास खड़े लोगों से जानकारी की तो लोगों की भीड़ लग गई. इसके बाद सुखराम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली.

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
पुलिस ने पेट्रोल पंप और बैंकों के सीसीटीवी खंगाले हैं, जिसमें पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद हो गए. एसपी के अनुसार पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए हैं. दो संदिग्ध युवकों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं. युवकों की धरपकड़ के लिए टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details