उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सहारनपुर : महिला से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग, घटना CCTV में कैद - up news

जिले की पॉश कॉलोनी नुमाइश कैंप में एक चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. जहां मार्निंग वॉक पर घर से निकली महिला के साथ चेन स्नैचरों ने लूटपाट की कोशिश की. महिला के शोर मचाने पर चेन स्नेचर मौके से फरार हो गए. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई.

दिन दहाड़े हुई चेन स्नेचिंग

By

Published : May 11, 2019, 7:40 PM IST

सहारनपुर : एक ओर जहां उत्तर प्रदेश पुलिस सूबे को अपराध मुक्त बनाने के दावे कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर बेखौफ बदमाश न सिर्फ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, बल्कि पुलिस महकमे के दावों की भी पोल खोल रहे हैं. ताजा मामला सहारनपुर की पॉश कॉलोनी नुमाइश कैंप का है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के गले से चेन तोड़ने की कोशिश की. महिला के शोर मचाने पर स्नेचर भाग खड़े हुए. चैन स्नेचरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

बदमाशों ने महिला से की चेन स्नेचिंग की कोशिश.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिले में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है.
  • बेखौफ बदमाश लूट, डकैती, अपहरण, चेन स्नेचिंग जैसी वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं.
  • आलम ये है कि महिलाओं का जेवरात पहनकर निकलना मुश्किल हो गया है.
  • वहीं शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपति का पीछा कर बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन तोड़ने की कोशिश की है.
  • बदमाशों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई.
  • इसी बीच महिला के शोर मचाने पर साथ चल रहे पति ने विरोध किया तो चेन स्नेचर भाग खड़ा हुआ.
  • वहीं महिला के पति ने बदमाशों को पकड़ने के लिए उनका पीछा भी किया, लेकिन गोद में छोटा बच्चा होने के कारण वह बदमाशों को नहीं पकड़ पाए.

चेन स्नेचर की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है. बदमाशों की पहचान होते ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

- विनीत भटनागर, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details