उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मोदी सरकार की नई कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं यूपी के ये चेहरे - लखनऊ

लोकसभा चुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद केंद्र सरकार अपने अगले मंत्रीमंडल के लिए खींच-तान में लगी हुई है. ऐसे में कुछ पुराने चेहरों के साथ नये चेहरों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.

मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं ये चेहरे.

By

Published : May 30, 2019, 2:43 PM IST

Updated : May 30, 2019, 4:06 PM IST

लखनऊ:लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिलने के बाद मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश से शामिल होने वाले चेहरों को लेकर बीजेपी नेतृत्व से आरएसएस तक में मंथन शुरू हो गया है. मोदी सरकार में उत्तर प्रदेश के कोटे से बनने वाले मंत्रियों को जातीय, क्षेत्रीय और सामाजिक समीकरणों को ध्यान रखते हुए यह दायित्व दिया जाएगा, जिससे मोदी सरकार के 'सबका साथ सबका विकास' का नारा सरकार में भी नजर आए.

मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं ये चेहरे.

मंत्रिमंडल में इन नामों को लेकर चर्चा तेज

  • राजनाथ सिंह को लेकर कयास लगाया जा रहे है कि उन्हें एक बार फिर गृह मंत्रालय या रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी.
  • कुछ लोगों का यह भी दावा है कि राजनाथ सिंह को लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर भी बैठाया जा सकता है.
  • अमेठी में जीत के इनाम के तौर पर स्मृति ईरानी को भी मोदी सरकार में मंत्री पद मिल सकता है.
  • डिम्पल यादव को हराने वाले सुब्रत पाठक को भी मोदी सरकार में राज्य मंत्री बनाया जा सकता है.
  • यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को भी एक बार फिर मोदी सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है.
  • वहीं देवरिया से चुनाव जीतने वाले रमापति राम त्रिपाठी का नाम भी चर्चाओं में है.

कुछ अन्य चेहरों के नामों को लेकर भी हो रही है चर्चा

  • दलित चेहरों में शुमार योगी सरकार के मंत्री रहे एसपी सिंह बघेल को भी मोदी सरकार में मंत्री पद मिल सकता है.
  • मोहनलालगंज से दोबारा सांसद चुने गए कौशल किशोर को भी मोदी सरकार में राज्य मंत्री का स्थान मिल सकता है.
  • जालौन लोकसभा सीट से सांसद भानु प्रताप वर्मा और बहराइच से अक्षयवर लाल गोंड भी मंत्री पद की रेस में शामिल हैं.
  • रीता बहुगुणा, अनुप्रिया पटेल, वरुण गांधी, संजीव बालियान और प्रदीप चौधरी को मोदी सरकार में मंत्री पद दिया जा सकता है.

हम संगठन के हैं और संगठन के बारे में बता सकते हैं. सरकार में कौन मंत्री बनेगा, इसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व से चर्चा करके तय करता है. इस बारे में मैं कुछ नहीं बता सकता और ना ही मुझे कोई जानकारी है.

-विद्यासागर सोनकर, प्रदेश महामंत्री, भाजपा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेषाधिकार है कि वह अपने कैबिनेट में किसे स्थान दें, क्योंकि परफॉर्मेंस भी उन्हें ही देखनी है और परफॉर्मेंस के आधार पर ही इसे सरकार में बनाया जाना है. इसको लेकर वह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करके तय करेंगे.
-हरीश चंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

Last Updated : May 30, 2019, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details