लखनऊ: लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले नेताओं की एक बड़ी जमात है. आचार संहिता उल्लंघन करने वालों में बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं का नाम शुमार है. सवाल उठता है कि इन नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हो सकती जो अन्य लोगों के लिए नजीर बन सके. आइए नजर डालते है कुछ कद्दावर नेताओं पर जिन पर इस बार आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगा है.
आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा समय में राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह का नाम भी शामिल है. वह चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में बोलते हुए कैमरे में कैद हो गए. कल्याण सिंह ने कहा था कि देश की जरूरत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनें. इसके बाद उनकी शिकायत निर्वाचन आयोग में की गई. जिस पर आयोग ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा और राष्ट्रपति के पास अपनी रिपोर्ट भेज दी है.
वहीं सपा के कद्दावर नेता और विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले आजम खां पर भी आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला चल रहा है. शिकायत की गई थी कि आजम खां ने मंच से भाषण के दौरान अभिनेत्री व भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग किया है. आयोग ने रामपुर जिला अधिकारी से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी थी. इसके अलावा आजम खां के खिलाफ रामपुर में एफआईआर भी दर्ज की गई है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर के खिलाफ भी आयोग में शिकायत हुई है. राज बब्बर के खिलाफ बयानबाजी को लेकर तो नहीं है लेकिन उनके काफिले में वाहनों की संख्या पर सवाल खड़े हुए हैं. उन पर आरोप है कि तय संख्या से अधिक उनके काफिले में वाहन देखे गए हैं. चुनावी खर्च पर नकेल कसने के लिए आयोग ने हर प्रत्याशी के लिए एक मापदंड तय कर रखा है, जिसके मुताबिक ही प्रत्याशी वाहन, पोस्टर, बैनर व अन्य खर्चों को कर सकता है.