उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

इटावा के सभी थानों में हुई थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था, 13 पुलिसकर्मी हो चुके हैं संक्रमित - इटावा के पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण

यूपी के इटावा जनपद में 13 पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद से जिले के सभी थानों में थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. वहीं पुलिसकर्मियों को मास्क और ग्लव्स भी उपलब्ध कराए गए हैं.

etawah news
इटावा के पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण

By

Published : Jun 26, 2020, 4:41 PM IST

इटावा: देश में कोरोना महामारी के चलते देशव्यापी बंदी हुई, लेकिन पुलिस और डॉक्टर( कोरोना वॉरियर्स) लगातार अपना काम करते रहे. जहां डॉक्टरों ने अपनी जान खतरे में डालकर कोरोना संक्रमितों को एक नई जिंदगी दी. वहीं पुलिस विभाग ने भी हमें इस महामारी से बचाने के लिए घरों में रहने की अपील की. इसके साथ ही अपराध को रात-दिन एक करके काबू भी किया, जो विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती था.

इसके बाद भी लगातार पुलिस ने प्रवासियों के आने से लेकर सभी तरह की व्यवस्थाओं को देखा. अब पुलिस विभाग को अपराध के साथ ही कोरोना से भी लड़ना पड़ रहा है. इटावा जनपद में ही 13 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसको लेकर अब विभाग सचेत हो गया है.

थानों में थर्मेल स्क्रीनिंग व्यवस्था
इसके चलते विभाग ने पुलिसकर्मियों के बचाव के लिए थानों में थर्मल मशीन और ऑक्सीजन लेवल मशीन की व्यवस्था कराई है. जिससे किसी पुलिसकर्मी में कोई भी लक्षण देखे जाए तो तुरंत उनकी जांच हो सके. साथ ही कोरोन वॉरिर्यस को संक्रमण से बचाया जा सके.

एसएसपी ने दी जानकारी

एसएसपी अकाश तोमर ने बताया कि इस महामरी के समय में कोरोना वारियर्स लगातार सेवाएं दे रहे हैं. इसमें कई पुलिसकर्मी ऐसे इलाकों में तैनात थे जो हॉटस्पॉट घोषित हो चुके हैं. इसी वजह से पुलिसक्रमियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी थानों में थर्मल स्क्रीनिंग और ऑक्सीजन लेवल की मशीनें लगवाई गई हैं.

इसके साथ ही थाने में आने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इस दौरान किसी में भी कोई लक्षण दिखते हैं तो तुरंत उसकी जांच करवाई जा रही है. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर की व्यवस्था कराई जा रही है.

यूपी पुलिस में कोरोना का संक्रमण
बता दें कि यूपी पुलिस के कई कर्मियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. बुधवार को ही फर्रुखाबाद जिले में एक कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी की मौत हो गई. पुलिसकर्मी की मृत्यु के बाद पुलिस अधीक्षक ने डॉ. अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मन्नीलाल गौड़ सहित करीब 110 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया. इसके साथ ही सभी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details