इटावा: जिले में सभी थानों और पुलिस विभाग के सभी कार्यालयों में थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है. इसके अंतर्गत सभी थानों में सोमवार से थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था शुरू कर दी. जिसमें अधिकांश थानों में व्यवस्था शुरू की गई और बचे थानों में अभी मशीन आने का इंतजार है. इसी के साथ थानों में पल्स रेट की मशीन भी लगाई जाएगी, ताकि लोगों का ऑक्सीजन लेवल सहित अन्य चीजें भी पता लगाई जा सके. यदि कोई भी कोरोना पॉजिटिव थाने में आए चाहे वो पुलिस अधिकारी हो या कोई फरियाद उसकी जांच करके उसका इलाज कराया जा सके.
जिले में लगातार कोरोना केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए पुलिस विभाग भी मुस्तैद हो गया है. विभाग ने अपने सभी थानों के लिए थर्मल स्कैनिंग और पल्स रेट मशीन मंगवाई है. सोमवार से थानों में जो भी व्यक्ति आ रहे हैं उन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं थाने में जो कार्यरत है, उनके लिए पल्स रेट मशीन लगाई जा रही है. जिससे उनके पल्स देख उनके ऑक्सीजन समेत बाकी गतिविधियां देखी जा सके और यदि कोई भी संदिग्ध पाया जाएगा तो उसकी तुरंत ही जांच कराई जाएगी. संक्रमित होने पर उसका इलाज कराया जाएगा. इसी के साथ इन सब उपायों से यदि कोई संक्रमित होगा तो दूसरों में संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जाएगा.