संत कबीर नगर: जिले में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर एक लाख रुपये और लाखों रुपये के गहनें पार कर दिए. मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित मकान मालकिन से तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:सड़क हादसे का शिकार हुई बिहार के न्यायाधीश की गाड़ी, 2 की मौत 8 घायल
चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, लाखों का माल किया पार - संत कबीर नगर पुलिस
संत कबीर नगर में चोरों ने एक बंद घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर से लाखों रुपये के जेवर भी पार कर दिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी निवासी विद्यावती देवी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने बुधवार रात में एक लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के गहनों पर हाथ साफ किया. पीड़ित विद्यावती देवी की मानें तो वह बुधवार को अपने एक रिश्तेदार के घर पर गई थी. उसी दिन चोरों ने सीढ़ी के रास्ते दरवाजा तोड़कर घर में रखे एक लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के गहने पार कर दिए.
पीड़ित विद्यावती देवी ने बताया कि बुधवार रात को करीब साढ़े 9 बजे उनके दामाद रामनगर कॉलोनी के मकान पर पहुंचे. उन्होंने मकान का ताला खोलकर अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला. जब वह दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो घर के अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए. उन्होंने आनन-फानन में अपनी सास को फोन करके मामले की सूचना दी.