उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा: बीजेपी विधायक के फॉर्म हाउस पर चोरी - theft

सत्ता पक्ष के विधायक पूरन प्रकाश के फार्म हाउस से चोरों ने ट्रक में से 3 बैटरी और टायर चोरी कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बीजेपी विधायक के यहां चोरी.

By

Published : Apr 7, 2019, 2:44 PM IST

मथुरा: जनपद में बीजेपी विधायक के फार्म हाउस में चोरी का मामला सामने आया है. विधायक के फार्म हाउस में शनिवार देर रात चोरी हो गई. फार्म हाउस से चोरों ने ट्रक से तीन बैटरी और टायर चोरी की और फरार हो गए.

बीजेपी विधायक के यहां चोरी.


फरह थाना क्षेत्र इलाके के नेशनल हाईवे 2 पर स्थित फार्म हाउस बीजेपी विधायक पूरन का है. यहां ट्रक में से चोरों ने 3 बैटरी और टायर चोरी कर फरार हो गए. विधायक के फार्म हाउस में हुए चोरी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं बीजेपी विधायक पूर्ण प्रकाश ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की वारदात की तहरीर दी दे है. मामले का पुलिस ने जल्द ही खुलासा करने का आश्वासन दिया है.


मथुरा के बलदेव विधानसभा से बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि जनपद में पुलिस अपराधियों खिलाफ धर पकड़ अभियान चला रखा है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही इस चोरी की घटना का खुलासा कर देगी, क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि चोर अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. इसलिए पुलिस जल्द इस घटना का खुलासा कर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details