लखनऊ:ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद में बेखौफ चोरों ने रविवार देर रात एक मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर दुकान से नकदी सहित दवाइयां भी ले गए. जानकारी मिलते ही एसीपी चौक आईपी सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर ठाकुरगंज राजकुमार के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की है.
मेडिकल स्टोर में हुई चोरी पर पुलिस टीम गठित - लखनऊ न्यूज
राजधानी लखनऊ में बेखौफ चोरों ने रविवार देर रात एक मेडिकल स्टोर पर धावा बोल दिया. चोरों ने दुकान से नकदी सहित दवाइयां भी पार कर दीं. मामले की जांच के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है.
![मेडिकल स्टोर में हुई चोरी पर पुलिस टीम गठित etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:18:33:1605516513-up-luc-pic-mediacl-store-me-chori-10176-16112020134349-1611f-1605514429-203.jpg)
जानकारी के अनुसार, हुसैनाबाद निवासी शाहिद रजा मेडिकल स्टोर की दुकान चलाते हैं. रात करीब 8 बजे मेडिकल स्टोर बंद करके घर चले गए थे. इस बीच देर रात चोरों ने दुकान का शटर का ताला तोड़कर नकदी समेत दवाइयां उठा ले गए. सुबह जब शाहिद रजा दुकान खोलने पहुंचे, तो टूटा ताला व शटर देखकर उनके होश उड़ गए. पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती से चोर बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है.