मथुरा: जनपद में आये दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. बीती रात हाईवे थाना क्षेत्र राधापुरम कॉलोनी में बीजेपी जिला महामंत्री मोहिनी के घर पर चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने महामंत्री के घर से करीब एक लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसके अलावा चोरों ने आस-पास के तीन घरों को भी निशाना बनाया.
मथुरा: बीजेपी नेता सहित 4 के घरों में चोरी, CCTV में कैद हुई घटना - crime news mathura
जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. बीती रात चोरों ने बीजेपी नेता सहित चार लोगों के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
बीजेपी नेता के घर चोरी
क्या है पूरा मामला-
- मंगलवार रात राधा पुरम कॉलोनी में चोरी की एक साथ चार वारदात होने से हड़कंप मचा हुआ है.
- बीजेपी की जिला महामंत्री शादी समारोह में बाहर गए हुए थे.
- तभी अज्ञात चोर जंगला काटकर घर में घुस गए और एक लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए.
- चोरों ने कॉलोनी के और तीन घरों को निशाना बनाया.
- बीजेपी नेता के घर हुई चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. जिन घरों में चोरी की वारदात हुई वह सभी पुलिस अधिकारियों से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे. पुलिस अधिकारी ने जल्द चोरी की घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है.