उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मंदिर की दानपेटी तोड़कर चोरी - लखनऊ क्राइम न्यूज

राजधानी लखनऊ में चोरों ने शनि मंदिर में रखे दानपात्र को अपना निशाना बनाया है. तालकटोरा के पाल तिराहा चौकी के पास स्थित मंदिर में चोरों ने रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस अब चोरों को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

मंदिर में चोरी
मंदिर में चोरी

By

Published : Nov 16, 2020, 1:07 PM IST

लखनऊ: राजधानी में चोर अब भगवान के घर को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. तालकटोरा के पाल तिराहा चौकी के बगल में बने शनि मंदिर में देर रात चोरों ने दानपात्र का कुंडा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस की मुस्तैदी की खुली पोल

तालकटोरा के पाल तिराहा चौकी पर तैनात पुलिस सोती रही और बगल में बने मंदिर में देर रात चोरों ने दान पेटी का कुंडा तोड़कर उसमें रखे पैसों पर हाथ साफ कर दिया. मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी के अनुसार, चोरों ने रेज़गारी छोड़ बड़े नोट पार कर दिए. सवाल है कि जब पुलिस चौकी से सटे मंदिर के दानपात्र की सुरक्षा का यह आलम है तो बाकी क्षेत्र की सुरक्षा कैसे होगी?

चोरों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा

तालकटोरा इंस्पेक्टर का कहना है कि पुलिस रात को गश्त कर रही थी. चौकी पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं था. सभी क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे थे. मंदिर में चोरी हुई है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details