लखनऊ : मौसम के लगातार बढ़ती गर्मी लोगों को काफी परेशान कर रही है. दिन में भीषण गर्मी और इसके बाद चल रही हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव हो सकता है. साथ ही धूल भरी आंधी के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन दिन में हो रही उमस और बढ़ते पारे से सांस लेना भी मुश्किल लग रहा है.
मौसम विभाग ने पिछले दिनों दी थी चेतावनी
- 11 मई के बाद मौसम में बदलाव होना शुरु हो गया है और धूल भरी आंधी के साथ प्रदेश की कुछ जिलों में बारिश हो सकती है.
- दिन में पड़ रही भीषण गर्मी और बढ़ता पारा इस चेतावनी को कहीं भी सच साबित नहीं कर रहा है.