उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बसंत पंचमी के पर्व पर वृंदावन के मंदिरों में होली का रंग शुरू - mathura news

बसंत पंचमी के पर्व से शुरू होकर 40 दिनों तक मनाया जाने वाला फागुन महोत्सव आज से शुरू हो रहा है. ब्रज के मंदिरों में आज ठाकुर जी को पीले वस्त्र धारण कराए जाएंगे और पूजा के बाद ठाकुर जी को गुलाल भी लगाया जाएगा.

मंदिरों में होली का रंग शुरू

By

Published : Feb 10, 2019, 11:57 AM IST

मथुरा : बसंत पंचमी के पर्व से शुरू होकर 40 दिनों तक मनाया जाने वाला फागुन महोत्सव आज से शुरू हो रहा है. ब्रज के मंदिरों में आज ठाकुर जी को पीले वस्त्र धारण कराए जाएंगे और पूजा के बाद ठाकुर जी को गुलाल भी लगाया जाएगा. वहीं वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध मंदिर बांके बिहारी में ठाकुर जी को पीले वस्त्र धारण कराने के बाद गुलाल लगाया जाएगा और मंदिर प्रागंण में जो श्रद्धालु होंगे वो भी एक-दूसरे को गुलाल लगाएंगे.

मंदिरों में होली का रंग शुरू


बता दें कि बसंत पंचमी के दिन से ही फागुन महोत्सव की शुरुआत हो जाती है और ब्रज में 40 दिनों तक होली के अलग-अलग रंग मंदिरों में देखने को मिलते हैं चाहे वह वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर हो या फिर बरसाना का राधा रानी मंदिर या मथुरा नगरी का द्वारिकाधीश मंदिर. सभी मंदिरों में फागुन महोत्सव की धूम देखने को मिलती है और श्रद्धालु गण भी दूरदराज से आकर इस महोत्सव का जमकर आनंद लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details