अमेठी: रायबरेली-प्रतापगढ़-वाराणसी रेलखण्ड पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने के कारण स्टेशन पहुंचे यात्रियोंको पता चला कि दर्जनों ट्रेने कैंसिल हो गयी हैं. जिससे यात्री काफी ज्यादा परेशान नजर आये. नॉन इंटरलॉकिंग के चलते मेगा ब्लॉक लिया गया है. जिससे प्रयागराज, वाराणसी व बरेली की दस ट्रेन 19 मॉर्च तक निरस्त रहेंगी.
अमेठी: 19 मार्च तक दर्जनों ट्रेनें हुई कैंसिल, यात्री परेशान - प्रयागराज, वाराणसी
प्रयागराज, वाराणसी व बरेली की दस ट्रेनों को 19 मॉर्च तक निरस्त कर दिया गया है. नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने के कारण रेलवे ने यह फैसला लिया है. साथ ही अन्य 12 ट्रेनो का संचालन भी प्रभावित होगा.
वहीं 12 ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होगा. वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी (14219),लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी(14220), वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (14203), लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस(14204),प्रयागराज-लखनऊ पैसेंजर(54253), लखनऊ-प्रयागराज पैसेंजर (54254) 15 से 19 मॉर्च तक निरस्त रहेंगी। वही इलाहाबाद जंक्शन लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 मॉर्च तक निरस्त रहेंगी.
यात्रियों का कहना है कि असुविधा तो है ही मार्केटिंग करने के लिए आये हुए हैं. आर्डर को देने के लिए लखनऊ जाना है. स्टेशन पर आकर पता चला कि ट्रेन निरस्त है. परेशानी हो रही है, वापस जा रहा हूं. एक दूसरे यात्री का कहना है कि नॉन इंटरलॉकिंग का काम 10 बजे से 4 बजे तक चलता है. उससे पहले की ट्रेनों को छोड़ देना चाहिए. यात्री ने बताया कि वह परेशान हैं. किसी को जौनपुर ,रायबरेली,कानपुर जाना है.