कानपुर देहात:जिले में शनिवार को 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है. मामला सामने आने के बाद संक्रमित गांव को प्रशासन ने सैनिटाइज कराना शुरू कर दिया है.
बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार रसूलाबाद क्षेत्र के 4 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जो कि शिवाजी महाविद्यालय सिकंदरा में क्वारंटाइन हैं. वहीं इसी कड़ी में तीन लोग सरवनखेड़ा क्षेत्र के निवासी हैं, जो राजकीय महाविद्यालय में क्वारंटाइन हैं. जबकि एक मैथा क्षेत्र में और एक संदलपुर क्षेत्र में कोरोना पॉजटिव पाया गया है. वहीं इसके साथ ही सिकंदरा क्षेत्र में भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.