कन्नौज: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को एक साथ 10 कोरोना के केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 87 हो गई है. साथ ही 30 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं. अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 57 हो गई है. इन 10 केसों के सामने आने के बाद नए बनाए गए हॉटस्पॉट एरिया का डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
डीएम और एसपी ने किया हॉटस्पॉट क्षेत्रों का दौरा
जिले में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है, जहां कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र में 4 मरीजों समेत पूरे जिले में कुल 10 कोरोना के मरीज सामने आये. इसके बाद डीएम और एसपी ने सभी हॉटस्पॉट इलाकों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं सभी एरिया को सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.