उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गोरखपुर में मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा पहुंचा 206 - gorakhpur corona update

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अबतक जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 206 हो गई है.

ten new corona patient found in gorakhpur
कोरोना मरीज मिलने पर सैनिटाइजेशन करते कर्मचारी

By

Published : Jun 18, 2020, 8:40 PM IST

गोरखपुर: जिले में भी कोरोना पॉजिटिव केस के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को कोरोना संक्रमण के कुल 123 नमूनों की जांच हुई, जिसमें 113 निगेटिव और 10 पॉजिटिव पाए गए. इनमें तीन उरुवा, चार बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज और बेलघाट, खजनी, तारामंडल स्थित वसुंधरा एनक्लेव के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. इस तरह से जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 206 हो गई है. इसमें से 113 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. आठ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 85 का इलाज चल रहा है.

सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि उरुवा के पीपल्वी बुजुर्ग निवासी दो युवक 11 जून को दिल्ली से आए थे. यहीं के भताड़ी गांव निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति तीन जून को दिल्ली से आया था. इसके अलावा बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के चार लोग संक्रमित लोगों के संपर्क में आने की वजह से पॉजिटिव पाए गए हैं. एम्स में काम करने वाला एक 48 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित मिला है. वह शहर के तारामंडल स्थित वसुंधरा एन्क्लेव के 22 नंबर ब्लॉक का निवासी है. इसके अलावा बेलघाट और खजनी के एक-एक व्यक्ति में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

सीएमओ ने बताया कि जो भी संक्रमित पाए गए हैं, उन सभी के गांव और कॉलोनी को सील कर सैनिटाइज करने का निर्देश दिया गया है. उनके संपर्क वाले लोगों की तलाश की जा रही है. एक-एक व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. वहीं शहर के बुद्धा हॉस्पिटल से एक मरीज में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद हॉस्पिटल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. नगर निगम की टीम यहां पहुंच कर सैनिटाइजेशन का काम भी कर रही है.

जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यह वह मरीज हैं जो दिल्ली और मुंबई से अपने घर को लौटे हैं लेकिन चिंता की बात यह भी है कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज कैंपस के 10 डॉक्टरों समेत 4 नर्स भी अभी तक पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं निर्माण से जुड़े एक इंजीनियर और एक कर्मचारी भी इसकी चपेट में आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details