उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बरेली: टेम्पो और पिकप की टक्कर में 5 की मौत - बरेली सड़क दुर्घटना

यूपी के बरेली में टेम्पो और पिकप की जोरदार टक्कर हुई. यह दर्दनाक हादसा अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव खैलम में हुआ. टक्कर लगने से एक महिला समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

टेम्पो और पिकप की जोरदार टक्कर

By

Published : Jun 14, 2019, 8:47 PM IST

बरेली:जिले में टेम्पो और पिकप की जोरदार टक्कर से एक महिला समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 4 लोग गम्भीर रूप से घायल भी हुए हैं. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों का इलाज चल रहा है.

मंत्री धर्मपाल सिंह ने घायलों का हाल-चाल लिया.

जानें क्या है पूरा मामला

  • यूपी के बरेली में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई.
  • अलीगंज के खैलम में पिकप, टेम्पो और साइकिल की जबरदस्त भिड़ंत हो गई.
  • भिड़ंत में मां-बेटे समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • घायलों जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • आंवला सिरौली रोड पर अलीगंज थाना क्षेत्र के खैलम गांव के पास पिकप और टेम्पो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई.
  • पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मझगवां सीएचसी भेजा.
  • हालत गंभीर होने की वजह से सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया.

अस्पताल पहुंचे सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह

  • एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही आंवला से विधायक और सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह जिला अस्पताल पहुंचे.
  • सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह मृतकों के परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया.
  • धर्मपाल सिंह ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद करने का आश्वासन भी दिया.
  • सिंचाई मंत्री ने सीएमएस से घायलों का सही उपचार करने को कहा. साथ ही सीओ और डॉक्टरों से सभी शवों का आज ही पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया और शवों को एम्बुलेंस से मृतकों के घर पहुंचाने के भी अफसरों को निर्देश दिए.


पिकप ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है. मरने वालों में श्रीवती, कृष्णपाल, ममता और उसका 5 साल का बेटा केशव और एक अज्ञात है जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

- डॉ संसार सिंह, एसपी ग्रामीण


For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details