बरेली:जिले में टेम्पो और पिकप की जोरदार टक्कर से एक महिला समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 4 लोग गम्भीर रूप से घायल भी हुए हैं. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों का इलाज चल रहा है.
जानें क्या है पूरा मामला
- यूपी के बरेली में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई.
- अलीगंज के खैलम में पिकप, टेम्पो और साइकिल की जबरदस्त भिड़ंत हो गई.
- भिड़ंत में मां-बेटे समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घायलों जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- आंवला सिरौली रोड पर अलीगंज थाना क्षेत्र के खैलम गांव के पास पिकप और टेम्पो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई.
- पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मझगवां सीएचसी भेजा.
- हालत गंभीर होने की वजह से सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया.