उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जौनपुर: मछलीशहर सीएचसी में टेली मेडिसिन सेवा शुरू - jaunpur news

मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को टेली मेडिसिन सुविधा की शुरूआत कर दी गई. पहले दिन चिकित्सा अधीक्षक ने हैदराबाद अपोलो अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए नि:शुल्क परामर्श दिलवाया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू.

By

Published : Jun 24, 2019, 10:01 PM IST

जौनपुर : जिले के मछली शहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टेली मेडिसिन सुविधा शुरू हो गई है. ग्रामीण क्षेत्र में टेली मेडिसिन सुविधा की सेवा शुरू होने से लोगों में काफी खुशी है. ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल में विशेषज्ञों का अभाव है, जिस कारण गरीब मरीजों को इलाज कराने में दिक्कत होती है. इस सुविधा के बाद मरीज अब ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बैठकर अपोलो जैसे अस्पताल के अच्छे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर में टेली मेडिसिन सेवा शुरू.

मछली शहर सीएचसी में टेली मेडिसिन केंद्र का हुआ उद्घाटन

  • टेली मेडिसिन केंद्र में बड़े से बड़े रोगों का इलाज.
  • मरीजों का इलाज हैदराबाद अपोलो हॉस्पिटल के विशेषज्ञों के परामर्श से किया जाएगा.
  • बड़े रोगों से पीड़ित गरीब व्यक्तियों को आसानी से मिल सकेंगी स्वास्थ्य सेवाएं.

टेली मेडिसिन सेंटर में ईसीजी,ब्लड शुगर,डर्मोस्कोपी, ब्लड प्रेशर हृदय गति की जांच की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है. टेली मेडिसिन सेवा के प्रारंभ होने से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मछली शहर में सुपर स्पेशलिटी कंसल्टेशन के अंतर्गत जनरल मेडिसिन, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, आर्थोपेडिक, आर्कोलॉजी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पेडियाट्रिक, डर्मेटोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, फिजिकल मेडिसिन और रिहैबिलिटेशन का उपचार किया जा सकता है.

टेली मेडिसिन सेंटर के खुल जाने पर बड़े से बड़े रोगों का इलाज भी किया जा सकेगा. चिकित्सक द्वारा बड़े रोगों से ग्रसित मरीजों को टेली मेडिसिन सेंटर में भेजा जाएगा, जहां तैनात जीएनएम द्वारा अपोलो हॉस्पिटल के विशेषज्ञ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से परामर्श लिया जाएगा.
डॉ. मो. रफीक फरीदी, अधीक्षक, सीएचसी मछली शहर

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details