उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

काशी विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचे तेज प्रताप, मांगी महागठबंधन की जीत - lok sabha elections

लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने महादेव के दर्शन कर महागठबंधन की जीत का आशीर्वाद लिए.

tej pratap yadav

By

Published : Mar 14, 2019, 10:53 PM IST

वाराणसी:2019 चुनाव की सरगर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है. वैसे-वैसे नेताओं का टोना-टोटका भी बढ़ता जा रहा है. इसकी तस्वीर गुरूवार को धर्मनगरी वाराणसी में देखने को मिली. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव महागठबंधन की जीत का आशीर्वाद लेने के लिए देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी पहुंचे.

काशी नगरी पहुंचे तेज प्रताप यादव.


बाबा विश्वनाथ मंदिर में पहुंचकर उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद जीत के लिए आराधना की. इसके बाद बाहर निकलकर तेज प्रताप ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार आने वाली है. इसलिए बाबा से जीत का आशीर्वाद लेने आया हूं.


तेज प्रताप यादव ने कहा कि आज बाबा विश्वनाथ से मैंने चुनाव में महागठबंधन की जीत और बिहार में सुख-समृद्धि बनी रहे, यह मांगने आया हूं. वहीं कांग्रेस के साथ बिहार में सीटों के बंटवारे पर तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी और लालू यादव जी इस मामले को देख रहे हैं. विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से कराए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कहां कोई विकास हुआ है. कॉरिडोर के नाम पर क्या काम हो रहा है, यह तो मोदी जी ही जानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details