वाराणसी:तेज बहादुर यादव के नामांकन खारिज करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है. बुधवार को वाराणसी पहुंचे तेज बहादुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट ही न्याय करेगा.
वाराणसी: बोले तेज बहादुर, मोदी सरकार कर रही लोकतंत्र की हत्या - varanasi news
वाराणसी पहुंचे तेज बहादुर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ही न्याय करेगा और जो भी दिशा-निर्देश तय करेगा उस पर हम चलेंगे. तेज बहादुर ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है.
तेज बहादुर
तेज बहादुर ने कही ये बातें
- मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है.
- तेज बहादुर ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया और कहा कि एक दिन बाद ही सुनवाई हो गई और चुनाव आयोग से जवाब मांगा गया.
- अब देखते हैं चुनाव आयोग क्या जवाब देता है.
- आयोग के जवाब के बाद ही आगे की कार्रवाई की दिशा तय होगी.
- पर्चा खारिज होने पर तेज बहादुर ने कहा कि सबसे पहले एनओसी मांगा गया.
- जब मैंने एनओसी दिया तो उस एनओसी को भी नहीं मान रहे हैं.
- जब कोई फायदा नहीं दिखाई दिया तो मैंने सुप्रीम कोर्ट का रास्ता तलाश किया.
- अब सुप्रीम कोर्ट ही तय करे कि मेरा पर्चा क्यों खारिज किया गया.
- जब तक न्याय नहीं मिलेगा लड़ते रहेंगे और यहीं खड़े रहेंगे.