उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कन्नौज: सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत - कन्नौज में किशोर की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौकेे पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत.

By

Published : Nov 1, 2020, 10:52 PM IST

कन्नौज: जिले में रविवार को बाइक सवार किशोर को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने भाग रहे ड्राइवर को गाड़ी समेत पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की है.

आटा लेने जा रहा था बाजार

कोतवाली क्षेत्र के सराय प्रयाग गिहार बस्ती निवासी 16 वर्षीय रंजीत रविवार को बाइक से आटा लेने के लिए बाजार जा रहा था. वह हाईवे पर पहुंचा तो छिबरामऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार किशोर दूर जा गिरा. उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी ऋषिकेश मिश्रा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पिती की एक वर्ष पहले हो गई थी मौत

बताया जाता है कि मृतक के पिता की एक साल पहले बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. परिवार का भरण- पोषण करने के लिए वह पढ़ाई छोड़कर मजदूरी करने लगा. पांच भाई व तीन बहनों में वह तीसरे नंबर पर था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details