उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्रः मधुमक्खियों का हमला, तकनीकी सहायक की मौत - तकनीकी सहायक की मौत

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में गुरुवार को मधुमक्खियों के हमले से तकनीकी सहायक की मृत्यु हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

bee attack.
जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र.

By

Published : May 29, 2020, 6:25 AM IST

सोनभद्रःजिले की रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में मनरेगा के काम की जानकारी लेने गए तकनीकी सहायक और उनके अन्य दो साथियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोग घायलों को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने तकनीकी सहायक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया, जिसमें से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र.

जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बिजौली गांव में मनरेगा के तहत कार्य हो रहा है. गुरुवार को तकनीकी सहायक विजय केसरी दो अन्य कर्मचारी लल्लन गुप्ता और वेद प्रकाश के मनरेगा के तहत हो रहे काम का निरीक्षण कर रहे थे. अचानक मधुमक्खियों ने सभी पर हमला कर दिया, जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान वहां काम कर रहे मजदूर घायलों को जिला अस्पताल ले कर गए. वहां डॉक्टरों ने तकनीकी सहायक को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल लल्लन गुप्ता का प्राथमिक उपचार कर, वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है.

घटना की सूचना पर पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, डीसी मनरेगा ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया.

भाजपा विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि बिजौली में मनरेगा का काम चल रहा था. वहां पर तकनीकी सहायक व दो अन्य लोग उसकी नाप करने गए थे. इस दौरान मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे एक की मृत्यु हो गई जबकि 2 अन्य लोग घायल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details