सोनभद्रःजिले की रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में मनरेगा के काम की जानकारी लेने गए तकनीकी सहायक और उनके अन्य दो साथियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोग घायलों को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने तकनीकी सहायक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया, जिसमें से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बिजौली गांव में मनरेगा के तहत कार्य हो रहा है. गुरुवार को तकनीकी सहायक विजय केसरी दो अन्य कर्मचारी लल्लन गुप्ता और वेद प्रकाश के मनरेगा के तहत हो रहे काम का निरीक्षण कर रहे थे. अचानक मधुमक्खियों ने सभी पर हमला कर दिया, जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान वहां काम कर रहे मजदूर घायलों को जिला अस्पताल ले कर गए. वहां डॉक्टरों ने तकनीकी सहायक को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल लल्लन गुप्ता का प्राथमिक उपचार कर, वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है.