आजमगढ़:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आजमगढ़ के मार्टिनगंज प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक नंद जी यादव को आजमगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
मार्टीनगंज ब्लाक में तैनात सहायक अध्यापक नंद जी यादव ने अपने फेसबुक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी की थी. सहायक अध्यापक की यह विवादित टिप्पणी आजमगढ़ के बीएसए देवेंद्र पांडे के पास पहुंची. उन्होंने तत्काल प्रभाव से उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि व्यंग्यात्मक टिप्पणी की शिकायत मिलते ही उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया है. बीएसए ने कहा कि प्रथम दृष्टया निलंबन का दिया गया है. उक्त शिक्षक के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला शिक्षक निलंबित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विरुद्ध कई बार टिप्पणी करने, शिक्षक जैसे सम्मानित पद के विपरीत आचरण करने के आरोप में सहायक अध्यापक नंद जी यादव को निलंबित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी मार्टीनगंज कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को जांच अधिकारी नामित किया गया है. जांच अधिकारी से निलंबित सहायक अध्यापक के विरुद्ध आरोप पत्र तैयार कर 15 दिन के अंदर स्पष्ट जांच आख्या मांगी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला शिक्षक निलंबित अभी एक दिन पूर्व मुजफ्फरनगर के बीएसए दिनेश कुमार यादव को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के आरोप में निलंबित करने के साथ ही बीएससी के खिलाफ अनुशासनिक जांच भी शुरू कर दी गई है. अब ऐसे में आजमगढ़ के शिक्षक को भी प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करना महंगा पड़ गया.