नकल का विरोध करने पर छात्रों ने टीचर को रास्ते में पीटा - banda News
नकल का विरोध करना एक टीचर को इस कदर महंगा पड़ेगी ये कभी सोचा ही नहीं था.नकल के विरोध करने पर छात्रों के एक गुट ने परीक्षा खत्म होने के बाद टीचर को रास्ते में रोककर उससे मारपीट की.
नकल का विरोध करने पर छात्रों ने टीचर को रास्ते में पीटा
बांदा:जिले मेंएक टीचर को नकल का विरोध करना महंगा पड़ गया.नकल के विरोध करने पर छात्रों के एक गुट ने परीक्षा खत्म होने के बाद टीचर को रास्ते में रोककर उससे मारपीट की.पीड़ित टीचर ने पूरे मामले को लेकर आरोपी छात्रों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.वहीं पुलिस ने पीड़ित टीचर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.