उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

नकल का विरोध करने पर छात्रों ने टीचर को रास्ते में पीटा - banda News

नकल का विरोध करना एक टीचर को इस कदर महंगा पड़ेगी ये कभी सोचा ही नहीं था.नकल के विरोध करने पर छात्रों के एक गुट ने परीक्षा खत्म होने के बाद टीचर को रास्ते में रोककर उससे मारपीट की.

नकल का विरोध करने पर छात्रों ने टीचर को रास्ते में पीटा

By

Published : Mar 4, 2019, 4:42 AM IST

बांदा:जिले मेंएक टीचर को नकल का विरोध करना महंगा पड़ गया.नकल के विरोध करने पर छात्रों के एक गुट ने परीक्षा खत्म होने के बाद टीचर को रास्ते में रोककर उससे मारपीट की.पीड़ित टीचर ने पूरे मामले को लेकर आरोपी छात्रों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.वहीं पुलिस ने पीड़ित टीचर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.

नकल का विरोध करने पर छात्रों ने टीचर को रास्ते में पीटा
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के तिन्दवारा राज की इंटर कॉलेज के पास का है.जहां पर श्रवण नाम के टीचर की परीक्षा में ड्यूटी लगी थी.जहां पर श्रवण के अनुसार उसने परीक्षा के दौरान कुछ छात्रों को नकल करने से मना किया था,जिस पर परीक्षा खत्म होने के बाद जब वह अपने घर वापस जा रहे थे.उसी दौरान छात्रों के एक गुट ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से निकल गए.पीड़ित टीचर श्रवण ने बताया की वे पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज केटीचर हैं.उनकीड्यूटी तिंदवारा इंटर कॉलेज में लगी हुई थी.कल इंग्लिश का लास्ट पेपर था, जिसमें कुछ छात्रनकल कर रहे थे.उन्होंने छात्रों कोनकल करने से मना किया.उसी के चलते परीक्षा खत्म होने के बाद कॉलेज के पास उनके साथ छात्रों के एक गुट ने मारपीट की. पीड़ित टीचर का यह भी आरोप है कि छात्रों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details