उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पत्नी और सास से तंग शिक्षक ने की आत्महत्या, व्हाट्सअप पर लगाया सुसाइड नोट - शिक्षक आत्महत्या

बदायूं में एक शिक्षक ने पत्नी और सास से तंग आकर आत्महत्या कर ली. शिक्षक के घर से आत्महत्या का एक नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में शिक्षक ने पत्नी और सास पर आत्महत्या करने का आरोप लगाया है.

सुसाइड नोट

By

Published : Mar 6, 2019, 11:33 PM IST

बदायूं : प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने पत्नी और सास से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शिक्षक को सास और पत्नी अपने साथ रहने के लिए मजबूर करती थीं और मास्टरी की नौकरी छोड़कर ड्राइवर की नौकरी करवाना चाहती थी. जिससे शिक्षक काफी तंग हो गया था.

बदायूं में शिक्षक ने की आत्महत्या.


मामला बिसौली कोतवाली इलाके के तहसील कॉलोनी का है. यहां गांव शरह बरौलिया के रहने वाले शिक्षक अजय पत्नी के साथ तहसील कॉलोनी स्थित मकान में रहता था. शिक्षक ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखकर व्हाट्सअप स्टेटस पर लगाया था.


अजय ने सुसाइड नोट में अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा कि उनकी सास श्याम देवी और पत्नी बेबी रानी ने आत्महत्या करने को मजबूर कर दिया था. अजय ने आगे लिखा कि उसकी सास और पत्नी मेरे मां बाप से मुझे अलग रहने का दबाव बनाती थी. पत्नी और सास कहती थी अगर अपने मां बाप से अलग नहीं हुए तो दहेज में 50 लाख मांगने का झूठा केस दर्ज करवा दूंगी.


अजय ने यह भी लिखा है कि मेरे मरने के बाद मेरी पत्नी को न तो मेरी नौकरी पर और न ही मेरी संपत्ति पर कोई अधिकार होगा. अजय ने सुसाइड नोट के माध्यम से डीएम से गुजारिश की है कि मेरे शव का पोस्टमार्टम न कराया जाए और मेरी लाश मेरे ससुराल वालों को न दिखाई जाए.


वहीं अजय के पिता का कहना है कि अजय मंगलवार शाम गांव से शहर आया था. रात में ससुराल वालों से कोई बात हुई और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि अजय की पत्नी और सास उससे शिक्षक की नौकरी छोड़कर सोनभद्र शक्तिनगर में ड्राइवर की नौकरी करवाना चाहती थी, जो वह नहीं करना चाहता था.


एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के एक शिक्षक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. उनके पास से आत्महत्या का एक नोट भी मिला है. जिसमें शिक्षक ने अपनी सास और पत्नी से तंग आकर आत्महत्या की बात लिखी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details