लखनऊःहरदोई हाइवे पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार टैंकर और पिकअप वैन में टक्कर हो गयी. इस हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
लखनऊः टैंकर और पिकअप वैन में आमने-सामने की टक्कर - accident in kakori station lucknow
राजधानी लखनऊ में एक तेज रफ्तार टैंकर और एक पिकअप वैन में टक्कर हो गयी. इस हादसे में पिकअप वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
![लखनऊः टैंकर और पिकअप वैन में आमने-सामने की टक्कर lucknow news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:00-up-luc-01-accident-kakori-police-station-pkg-up10072-29052020151747-2905f-1590745667-267.jpg)
ये हादसा लखनऊ-हरदोई हाइवे पर काकोरी स्टेशन के पास हुआ. जहां एक तेज रफ्तार टैंकर और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. बताया जा रहा है कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम का टैंकर पेट्रोल लेकर लखनऊ से हरदोई जा रहा था और पिकअप वैन हरदोई से लखनऊ की तरफ आ रही थी. इस दौरान अमेठिया रेलवे फ्लाइओवर के पास दोनों गाड़ियां आपस में भिड़ गईं.
मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर और स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप वैन चालक के गाड़ी से निकाला. जिसके बाद घायल ड्राइवर को एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजा गया.