उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: 15 लोगों में मिले चिकन पॉक्स के लक्षण, स्वास्थ्य विभाग हुआ सख्त - health news

लखनऊ: फैजुल्लागंज और मलिहाबाद में चिकन पॉक्स फैलने पर स्वास्थ्य विभाग की कई टीम ने इलाके का निरिक्षण किया. 15 लोगों में चिकन पॉक्स के लक्षण पाये गये. इसमें से 5 लोगों के ब्लड सैंपल को जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया. बीमारी फैलने की सूचना न देने पर शनिवार को मलिहाबाद व फैजुल्लागंज डूडोली की एएनएम का तबादला हो गया.

डॉ. नरेंद्र अग्रवाल,सीएमओ

By

Published : Jun 12, 2019, 11:22 AM IST

लखनऊ: फैजुल्लागंज और मलिहाबाद में चिकन पॉक्स फैलने पर स्वास्थ्य विभाग की कई टीमों ने इलाके का निरीक्षण किया. लोगों में चिकन पॉक्स के लक्षण मिलने पर कुछ के ब्लड सैंपल को जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया. बीमारी फैलने की सूचना न देने पर शनिवार को मलिहाबाद एएनएम का तबादला किया गया. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डूडोली व मलिहाबाद की आशाओं को हटाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा.

लोगों में मिले चिकन पॉक्स के लक्षण
  • फैजुल्लागंज और मलिहाबाद में चिकन पॉक्स जैसी बीमारी फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाके का निरीक्षण किया.
  • 15 लोगों में चिकन पॉक्स के लक्षण मिले.
  • 5 लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया.
  • बीमारी फैलने की सूचना न देने पर मलिहाबाद एएनएम कंचन रावत और फैजुल्लागंज डूडोली की एएनएम अवस्थी का तबादला किया गया.
  • जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डूडोली की आशा रूबी खान और मलिहाबाद की आशा मैना को हटाने का किया जाएगा प्रस्ताव.

लोगों में चिकन पॉक्स के लक्षण मिले हैं. बीमार लोगों को दवाएं दी गई है. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा, मलिहाबाद अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार,डॉ. आरिफ अंसारी की टीम ने जगदीशपुर का निरीक्षण किया. यहां 58 घरों के स्क्रीनिंग की गई. चिकन पॉक्स के लक्षण मिलने पर 5 मरीजों के ब्लड सैंपल केजीएमयू भेजे गए. ये लोग करीब 15 दिन पहले बीमारी से ग्रसित हुए थे. 75 घरों में लोगों से पूछताछ की गई लेकिन मिजल्स का मरीज नहीं मिला.

डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, सीएमओ


ABOUT THE AUTHOR

...view details