लखनऊ: फैजुल्लागंज और मलिहाबाद में चिकन पॉक्स फैलने पर स्वास्थ्य विभाग की कई टीमों ने इलाके का निरीक्षण किया. लोगों में चिकन पॉक्स के लक्षण मिलने पर कुछ के ब्लड सैंपल को जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया. बीमारी फैलने की सूचना न देने पर शनिवार को मलिहाबाद एएनएम का तबादला किया गया. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डूडोली व मलिहाबाद की आशाओं को हटाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा.
- फैजुल्लागंज और मलिहाबाद में चिकन पॉक्स जैसी बीमारी फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाके का निरीक्षण किया.
- 15 लोगों में चिकन पॉक्स के लक्षण मिले.
- 5 लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया.
- बीमारी फैलने की सूचना न देने पर मलिहाबाद एएनएम कंचन रावत और फैजुल्लागंज डूडोली की एएनएम अवस्थी का तबादला किया गया.
- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डूडोली की आशा रूबी खान और मलिहाबाद की आशा मैना को हटाने का किया जाएगा प्रस्ताव.