आगरा: ताजनगरी में भाजपा की जीत और ईद के मौके पर हिन्द कमेटी ने मुशायरे का आयोजन किया. मुशायरे में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन सैयद गैयुरूल हसन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. वहीं इस दौरान सैयद गैयुरूल हसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी राज में न किसी को डरना चाहिए और न डराना चाहिए. गंगा-जमुनी तहजीब पर आधारित इस मुशायरे में हिंदी के कवियों को भी उतनी ही तरजीह दी गयी थी जितनी कि उर्दू के शायरों को.
मोदी राज में न डरना चाहिए, न डराना चाहिए : सैयद गैयुरूल हसन - भाजपा की जीत
ताजनगरी में भाजपा की जीत और ईद के मौके पर हिन्द कमेटी ने मुशायरे का आयोजन किया. मुशायरे में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन सैयद गैयुरूल हसन शिरकत करने पहुंचे.
मोदी राज में न डरना चाहिए, न डराना चाहिए
जानिए चेयरमैन सैयद गैयुरूल हसन ने क्या कहा
- सरकार इस समय अल्पसंख्यकों के लिए काफी काम कर रही है.
- मोदी राज में न किसी को डरना चाहिए और न डराना चाहिए.
- मदरसों में आधुनिक पढ़ाई की व्यवस्था इसलिए कि गयी है ताकि यहां से पढ़कर निकलने वाले बच्चे देश की तरक्की में साथ दे पाए.
- मोदी जी ने अपने प्रथम भाषण में कहा था कि जैसे पहले गरीबों के साथ छल किया गया वैसे ही अल्पसंख्यकों के साथ छल किया गया और उनकों डरा कर रखा गया.
- मोदी जी ने एक संदेश दिया कि अब देश के विकास में अल्पसंख्यक समाज पीछे नहीं रहेगा.
- अल्पसंख्यकों के लिए जो योजनाएं आ रही हैं, उनका प्रचार- प्रसार जरूरी है.
- मोदी शासन चल रहा है और इसमें न किसी को डरना चाहिए और न डराना चाहिए.