उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

इस बार कांग्रेस अमेठी और रायबरेली भी हारेगी : स्वामी प्रसाद मौर्या - Kabina Minister Swami Prasad Maurya

रायबरेली में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या शनिवार को रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करने आए थे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

रायबरेली

By

Published : Apr 27, 2019, 9:57 PM IST

रायबरेली: प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या शनिवार को रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी के लिए संरतहं में वोट की अपील करने के लिए आए थे. जिले में उनकी दो सभाएं आयोजित की गई थी. अपनी पहली जनसभा में ही उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही इस बार के लोकसभा चुनावों में रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस की हार का दावा किया.

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कांग्रेस पर कसा तंज.
  • भाजपा के फायर ब्रांड नेता और स्टार प्रचारक स्वामी प्रसाद मौर्या प्रदेश सरकार में श्रम एवं रोजगार मंत्री हैं.
  • रायबरेली से वो कई बार विधानसभा चुनावों में जीतकर मंत्री भी बन चुके हैं.
  • शनिवार को प्रसाद मौर्य जिले के दौरे पर थे. यहां उनकी पहली जनसभा सदर विधानसभा के राही गांव में थी तो दूसरी जनसभा ऊंचाहार में थी.

इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वो मंच पर आते ही बांहे सिकोड़ने लगते है जैसे कि लाठी चलाने आये हो. वहीं कांग्रेस पर जिले की जनता को छलने का भी आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने का भी दावा किया. इस दौरान उन्होंने मंच से अपनी सरकार की शान में जमकर कसीदे भी पढ़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details